Google photos की मदद से स्मार्टफोन पर Shared Album कैसे बनाएं

ऐप खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल फोटोज ऐप खोलें.

चुनें

इसके बाद वो फोटो या वीडियो को चुनें जिन्हें आप किसी खास एल्बम में शेयर करना चाहते हैं.

इस पर क्लिक करें

फिर स्क्रीन पर नीचे दिख रहे "+" बटन पर क्लिक करें.

इस ऑप्शन को चुनें

इसके बाद एक मेन्यू खुलेगा, जिसमें आप Shared album ऑप्शन को चुनें.

नाम दें

आप अपनी बनाई हुई एल्बम को एक अच्छा सा नाम भी दे सकते हैं.

इस पर क्लिक करें

इसके बाद आपको स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में Share का बटन दिखेगा. इस पर क्लिक कीजिए.

चुनें

यहां आप यह चुन सकते हैं कि आप एल्बम का लिंक कैसे शेयर करना चाहते हैं.

चुनें

आप व्हाट्सऐप, ईमेल या दिए हुए ऑप्शंस में से किसी को भी चुन सकते हैं.

इस पर क्लिक करें

इसके बाद स्क्रीन पर दाएं कोने में नीचे की तरफ दिख रहे Create link ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

शेयर करें

इसके बाद आप अपनी एल्बम के लिंक को शेयर कर पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story