App और वेबसाइट से मोबाइल नंबर पोर्ट कराने का तरीका

Raman Kumar
Apr 12, 2024

मैसेज भेजें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन से PORT और अपना मोबाइल नंबर लिखकर 1900 नंबर पर एक मैसेज भेजें.

UPC कोड

इसके बाद आपको मैसेज पर एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) प्राप्त होगा.

UPC कोड

इस UPC को संभाल कर रखें. मोबाइल नंबर पोर्ट करने में आगे इसकी जरूरत पड़ेगी.

वेबसाइट या ऐप पर जाएं इसके बाद Airtel की वेबसाइट या ऐप में जाएं और अपनी पसंद का रिचार्ज प्लान चुनें.

इसके बाद Airtel की वेबसाइट या ऐप में जाएं और अपनी पसंद का रिचार्ज प्लान चुनें.

फॉर्म

इसके साथ ही आपको एक फॉर्म भी भरना होगा, जिसमें आपकी पर्सनल डिटेल्स, एड्रेस, ईमेल और फोन नंबर जैसी जानकारियां देनी होंगी.

यहां क्लिक करें

फॉर्म भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.

कॉल

रिक्वेस्ट सबमिट होने के बाद आपके पास Airtel एग्यीक्यूटिव की तरफ से एक कॉल आएगा, जो आपके एयरटेल सिम कार्ड की डिलीवरी को कन्फर्म करेगा.

सिम डिलीवर

इसके बाद Airtel एग्यीक्यूटिव आपकी सिम डिलीवर करेगा. डिलीवरी के टाइम पर आपके पासे आईडी और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए.

UPC कोड

आईडी और एड्रेस प्रूफ के साथ आपके पास UPC कोड भी होना चाहिए.

पोर्ट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका नंबर 48 घंटे के अंदर एयरटेल नेटवर्क पर पोर्ट हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story