AC चलाने के बाद भी बिल आएगा कम, साधारण सी सेटिंग्स से मजे में कटेगा गर्मी का मौसम

जरूरत के हिसाब से एयर कंडीशनर का टेम्प्रेचर मेंटेन करते रहना चाहिए

ड्राई मोड का इस्तेमाल करें और फिर एयर कंडीशनर कुछ देर बंद कर दें.

टाइमर लगाना ना भूलें इससे आप काफी बिजली बचा सकते हैं.

गंदे एयर फिल्टर एयरफ्लो को डेली बेसिस पर साफ़ करें इससे बिजली की खपत कम होगी.

ठंडी हवा नीचे उतरती है, इसलिए बेहतर कूलिंग के लिए AC के वेंट को ऊपर की ओर रखें.

एयरफ्लो बेहतर बनाने और ठंडी हवा को पूरे कमरे में फैलाने के लिए सीलिंग यूज करें.

रात में सोते समय तापमान को थोड़ा बढ़ा दें.

स्मार्ट थर्मोस्टैट आपकी अनुपस्थिति के आधार पर टेम्प्रेचर ऑटोमैटिकली कंट्रोल करता है.

AC का तापमान 24°C से 26°C के बीच रखें. हर 1°C तापमान कम करने से बिजली की खपत 5% कम हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story