गर्मी में कम करना चाहत हैं बिजली का बिल? ये हैं जोरदार तरीके

Mohit Chaturvedi
Apr 08, 2024

5 स्टार रेटिंग वाले एप्लायंस

गर्मी में पंखे, कूलर और एसी ज्यादा चलते हैं. ऐसे में बिजली की खपत ज्यादा होती है. ऐसे में ज्यादा रेटिंग वाले एप्लायंस खरीदें.

एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन खरीदते समय

एसी, फ्रिज या वॉशिंग मशीन खरीद रहे हैं तो एनर्जी रेटिंग जरूर देखें. एक स्टार रेटिंग ज्यादा बिजली खपत करेगा और 5 स्टार रेटिंग कम.

AC का टेम्परेचर

AC को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाएं. इससे बिजली खपत कम होगी और आपको ठंड भी अच्छी मिलेगी.

फैन

कमरे को हवा को फैलाने के लिए खिड़कियां खोलें और सीलिंग फैन को ऑन करें.

LED बल्ब का इस्तेमाल

अगर आपके घर में नॉर्मल बल्ब हैं तो उसको LED बल्ब में बदलें. क्योंकि यह कम बिजली खपत करते हैं.

लगाएं रखें पर्दे

सूरज की रोशनी से कमरे गर्म हो जाते हैं. ऐसे में घर में पर्दे लगाए रखें. कम से कम दिन के समय पर्दों को बंद ही रखें.

इंडक्शन का इस्तेमाल

अगर आप इंडक्शन से खाना पकाते हैं तो वो भी 5 स्टार रेटिंग वाला ही खरीदें.

AC टाइमर

AC का टाइमर इस्तेमाल करें. रात में सोते समय AC बंद कर दें और टाइमर सेट करें ताकि सुबह कुछ देर पहले AC चालू हो जाए.

जरूरत पड़ने पर ही ऑन करें

जब इस्तेमाल न हो, तो टीवी, कंप्यूटर, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story