आपके सेट किए टाइम पर अपने आप चला जाएगा Email, आसानी से करें शेड्यूल

Raman Kumar
Mar 11, 2024

Gmail

सबसे पहले जीमेल ऐप में जाएं और Email लिखने के लिए कम्पोज पर क्लिक करें.

Email लिखें

इसके आप आप अपना ईमेल लिखें और जिस व्यक्ति को भेजना चाहते हैं उसका नाम भी दर्ज करें.

डॉट्स पर क्लिक करें

फिर स्क्रीन के दाएं कोने में ऊपर की तरफ तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.

मेन्य खुलेगा

डॉट्स पर क्लिक करते ही एक मेन्य खुल जाएगा.

ये ऑप्शन मिलेगा

इस मेन्यू में आपको पहले नंबर पर Schedule send का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए.

पॉप-अप विंडो

फिर एक पॉप-अप विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपना ईमेल शेड्यूल करने के लिए चार ऑप्शन मिलेंगे.

ऑप्शन चुनें

आप दिए हुए ऑप्शंस में से अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं.

डेट और टाइम चुनें

आप Pick date & time ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी मर्जी से कोई भी डेट और टाइम चुन सकते हैं.

कन्फर्म करें

फिर कन्फर्म करने के लिए Schedule send पर क्लिक कीजिए.

अपने आप चला जाएगा ईमेल

इसके बाद आपका ईमेल ड्राफ्ट फोल्डर में सेव हो जाएगा और आपके सेट किए हुए टाइम पर अपने आप चला जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story