WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे देखें? ये रही गजब Trick
Mohit Chaturvedi
Jun 18, 2024
मैसेज के लिए पॉपुलर व्हाट्सएप
मैसेज करने के लिए व्हाट्सएप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. हर काम के लिए व्हाट्सएप को ऑन करना ही पड़ता है.
डिलीट मैसेज
कई बार कोई मैसेज करने के बाद डिलीट कर देता है. ऐसे में सामने वाला यह सोचने लगता है कि क्या मैसेज किया होगा.
थर्ड पार्टी ऐप्स से बचें
लोग डिलीट हुए मैसेज देखने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह गलत है. थर्ड पार्टी ऐप्स काफी भारी होती हैं और उसमें विज्ञापन परेशान करते हैं. ये भी हो सकता है कि उसमें मैलवेयर हो.
कैसे देखें डिलीट मैसेज
बता दें, एंड्रॉयड फोन्स में यह इन बिल्ट फीचर मिलता है, जिससे डिलीट हुए मैसेज को पढ़ा जा सकता है. लेकिन ये फीचर ऑडियो या वीडियो के लिए काम नहीं आता.
चलेगा इन वर्जन पर
ये फीचर एंड्रॉयड 11 और इससे ऊपर के एंड्रॉयड वर्जन में ही मिलता है.
कैसे पढ़ें डिलीट मैसेज
सबसे पहले फोन ओपन करें और फोन की सेटिंग में जाएं. फिर Notifications पर टैप करें.
टॉगल ऑन करें
इसके बाद More Settings पर जाएं. फिर Notifications History पर जाएं. फिर स्क्रीन में नजर आ रहे टॉगल को ऑन कर दें.
कहां दिखेंगे
ऑन करने के बाद नोटिफिकेशन के अंदर नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर आपको डिलीट हुए मैसेज दिख जाएंग.
24 घंटे के डिलीट मैसेज
लेकिन बता दें कि 24 घंटे के अंदर के ही डिलीटिड मैसेज को आप रीड कर सकते हैं.