Nearby Share से कैसे शेयर करें कंटेंट, फटाफट ट्रांसफर हो जाएगी बड़ी से बड़ी फाइल

Raman Kumar
Apr 14, 2024

फाइल खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वो फाइल खोलिए जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.

यहां क्लिक करें

फिर उस फाइल के सामने बने तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक कीजिए.

मेन्यू

इसके बाद एक मेन्यू खुलेगा. इसमें आप Share ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

ऑप्शन

फिर एक नया पॉप-अप मेन्यू खुलेगा. यहां आप Nearby Share ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

परमिशन

इसके बाद आपका फोन आपसे Bluetooth और Wi-Fi को इनेबल करने की परमिशन मांगेगा. ये दे दीजिए.

डिवाइस

फिर ब्लूटूथ और वाई-फाई की मदद से आपका आपका फोन आसपास के डिवाइस को सर्च करेगा.

ध्यान रखें

इस बात का ध्यान रखें आप जिस व्यक्ति को फाइल शेयर करना चाहते हैं उसके फोन में Nearby Share फीचर इनेबल होना चाहिए.

नोटिफिकेशन

फिर उस व्यक्ति के मोबाइल फोन पर नोटिफिकेशन जाएगा, जिसमें आपके फोन का नाम दिखाई देगा.

एक्सेप्ट करना होगा

इस नोटिफिकेशन में उस व्यक्ति को फाइल रिसीव करने के लिए Accept ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

फाइल शेयर

इसके बाद दोनों स्मार्टफोन के बीच फाइल शेयर होने लगेगी. आप इसकी प्रोग्रेस भी देख पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story