WhatsApp में कैसे भेजें अच्छी क्वालिटी की फोटो? जान लें इसका तरीका

Raman Kumar
Jan 05, 2025

इस्टैंट मैसेजिंग ऐप

व्हाट्सएप एक इस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं.

फोटो शेयरिंग

लेकिन, यह सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं है बल्कि, यह लोगों को फोटो और वीडियो शेयर करने की भी सुविधा देता है.

क्वालिटी

लेकिन, व्हाट्सएप से फोटो शेयर से उसकी क्वालिटी कम हो जाती है. फोटो अपनो ओरिजिनल साइज में शेयर नहीं होती.

अच्छी क्वालिटी

लेकिन, अगर आप चाहें तो व्हाट्सएप पर फोटो को अच्छी क्वालिटी में शेयर कर सकते हैं. इससे फोटो अपने ओरिजिनल साइज में जाएगी.

WhatsApp खोलें

व्हाट्सएप खोलिए और उस चैट में जाइए जिसे आप फोटो शेयर करना चाहते हैं.

पेपर क्लिप आइकन

फिर चैट बार में पेपर क्लिप आइकन पर क्लिक करें और उसके बाद डॉक्यूमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

फोटो सिलेक्ट करें

इसके बाद उस फोटो को सिलेक्ट करें जिसे आप अच्छी क्वालिटी में शेयर करना चाहते हैं.

सेंड बटन

फोटो सिलेक्ट करने के आप सेंड बटन पर क्लिक करें.

ओरिजिनल साइज

इस बाद फोटो अपने ओरिजिनल साइज में शेयर होगी. फोटो की क्वालिटी कम नहीं होगी.

VIEW ALL

Read Next Story