ठंड आने से पहले ही दुरुस्त करवा लें गीजर, वरना हो जाएगा बड़ा हादसा!

Zee News Desk
Oct 03, 2023

सर्दी के मौसम में लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं, जिसके लिए वे रॉड या गीजर का इस्‍तेमाल करते हैं.

वहीं अधिकतर लोग भी रॉड से गीजर का इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित मानते हैं.

लेकिन अगर आप गीजर को ऑन रखकर भूल जाते हैं तो अपनी इस आदत को सुधार लें.

क्‍योंकि इसके चलते गीजर फट भी सकता है और आपकी जान जोखिम में पड़ सकती है.

ज्‍यादातर घरों में इलेक्ट्रिक गीजर लगे होते हैं. अगर इन गीजर को लंबे समय तक ऑन छोड़ दिया जाए तो गीजर गर्म हो जाता है और वो फट भी सकता है.

दरअसल लगातार गीजर ऑन रहने से इसके बॉयलर पर दबाव पड़ता है और लीकेज की समस्‍या हो सकती है.

अगर बॉयलर लीक हुआ या फट गया तो करंट के कारण आपकी जान जरूर जा सकती है.

इसके अलावा गीजर का वायर अगर कॉपर का नहीं है, तो भी फट सकता है.

हर साल अपने गीजर की सर्विसिंग जरूर करवाएं. गीजर के अंदर एनोड रॉड लगी हुई होती है, इसे हर साल बदलवाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story