चोरी हो गया है फोन तो कैसे ऑनलाइन करें ट्रैक?

Mohit Chaturvedi
Mar 18, 2024

Google Find My Device Service

अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप गूगल के फाइंड माय डिवाइस सर्विस से लोकेट कर सकते हैं.

लॉक या इरेज भी कर सकते हैं

फाइंड माय डिवाइस फीचर से आप फोन को ढूंढ सकते हैं, लॉक या एंड्रॉयड सर्विस को इरेज कर सकते हैं.

सर्विस ऑटोमैटिकली हो जाएगी ऑन

अगर आपके डिवाइस में यह गूगल अकाउंट एड है तो यह सर्विस ऑटोमैटिकली ऑन हो जाएगी.

ब्राउजर पर करना होगा सर्च

ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले ब्राउजर पर जाना होगा और android.com/find सर्च करना होगा.

फिर करना होगा साइन इन

उसके बाद गूगल अकाउंट को साइन इन करना होगा. अगर बहुत सारे डिवाइस एड हैं तो उस डिवाइस को सिलेक्ट करना होगा, जो गुम गया है.

मेन प्रोफाइल वाले अकाउंट को करें साइन इन

अगर आपके खोए हुए फोन में एक से ज्यादा अकाउंट हैं, तो उसी Google अकाउंट से साइन इन करें जो मेन प्रोफाइल पर है. इसके बाद खोए हुए फोन पर एक नोटिफिकेशन आ जाना चाहिए.

मैप पर दिखेगा डिवाइस

मैप पर आपको पता चल जाएगा कि आपका डिवाइस कहां पर है.

मिल सकती है लास्ट लोकेशन

अगर आपको अपना डिवाइस फाउंड नहीं होता है तो लास्ट लोकेशन मिल जाएगी.

वर्क प्रोफाइल पर नहीं करती काम

ध्यान दें कि "Find My Device" सर्विस वर्क प्रोफाइल पर काम नहीं करती. साथ ही, लोकेशन की जानकारी एकदम सही ना भी हो, हो सकता है थोड़ी दूर का फर्क हो.

VIEW ALL

Read Next Story