Facebook Messenger पर कैसे अनसेंड करें मैसेज?

Mohit Chaturvedi
Mar 11, 2024

कभी हम गल्ती से या फिर गुस्से में सामने वाले को मैसेज कर देते हैं और बाद में एहसास होता है कि गलत किया.

ऐसे हालात में मैसेज अनसेंड करने की सुविधा बहुत काम आती है. यह फेसबुक का फीचर है, जिससे मैसेज को अनसेंड किया जा सकता है.

कैसे अनसेंड करें मैसेज

अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर फेसबुक मैसेंजर ऐप खोलें.

जिस चैट में आप भेजा हुआ मैसेज वापस लेना चाहते हैं, उसे ढूंढें.

चैट हिस्ट्री को स्क्रॉल करके आप देखें कि आपने कौन सा मैसेज भेजा था.

उस मैसेज को तब तक दबाकर रखें जब तक कोई मेन्यू न आ जाए.

Remove चुनें. आपको दो विकल्प दिखेंगे: Remove for You और Unsend for Everyone

अगर आप चैट से और दूसरे व्यक्ति की चैट से भी मैसेज हटाना चाहते हैं, तो Unsend for Everyone चुनें.

VIEW ALL

Read Next Story