मोबाइल डेटा खत्म होने के बाद ऐसे फ्री में चलाएं इंटरनेट

Mohit Chaturvedi
Oct 31, 2023

इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में मोबाइल डेटा पूरे दिन तक नहीं चल पाता है.

डेटा खत्म हो जाता है तो हमें किसी से हॉटस्पॉट लेना पड़ता है.

बता दें फेसबुक अपने यूजर्स को यह सुविधा देता है. फेसबुक के फ्री Wi-Fi सर्विस से आप फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लोकल बिजनेस के Wi-Fi हॉटस्पॉट होते हैं और उसे वो वेरिफाई भी करता है. ये वाई-फाई भरोसे लायक होते हैं और ज्यादातर केस में ये फ्री होते हैं.

ऐसे ढूंढें Wi-Fi Hotspots

फेसबुक ऐप ओपन करना होगा और थ्री-लाइन मेन्यू बटन पर क्लिक करना होगा.

सेटिंग्स एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर आपको Find Wi-Fi के ऑप्शन में जाना होगा.

फिर फेसबुक आपको आस-पास में अवेलेबल पब्लिक Wi-Fi हॉटस्पॉट्स के बारे में जानकारी देगा.

उसके बाद See More पर जाने पर आपको Wi-Fi हॉटस्पॉट के बारे में डिटेल में जानकारी मिलेगी. यहां आपको वाई-फाई का नाम और स्पीड का पता चलता है.

जरूरी नहीं कि सारे Wi-Fi हॉटस्पॉट फ्री हों. कुछ पेड भी होते हैं, जहां आपको इंटरनेट के लिए चार्ज करना होगा.

VIEW ALL

Read Next Story