अपने स्मार्टफोन को बना सकते हैं TV का रिमोट, जानें कैसे

App डाउनलोड करें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Google TV ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कीजिए.

सुनिश्चित करें

यह सुनिश्चित करें कि आपका स्मार्टफोन और TV दोनों एक ही WiFi से कनेक्ट हों.

यहां क्लिक करें

फिर Google TV ऐप में नीचे की ओर दिख रहे Connect TV ऑप्शन पर क्लिक करें.

सर्चिंग

इसके बाद ऐप में सर्चिंग शुरू हो जाएगी. वो अपने आसपास के डिवाइस को सर्च करेगी.

सिलेक्ट करें

सर्च पूरा होने के बाद आप अपने डिवाइस को सिलेक्ट कीजिए.

दिशा-निर्देश

फिर अपने स्मार्टफोन और TV पर दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.

पेयरिंग

इसके बाद दोनों के बीच पेयरिंग को पूरा कीजिए.

समय

दोनों डिवाइसों को पेयर होने में थोड़ा समय लग सकता है, तब तक इंतजार करें.

रिमोट

जब आपका स्मार्टफोन और टीवी पेयर हो जाएंगे, उसके बाद आप फोन को टीवी के रिमोट की तरह यूज कर पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story