Instagram ऐप में कैसे खोलें दो अकाउंट्स, जान लें इसका प्रोसेस

Instagram खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें.

लॉग इन करें

इसके बाद ऐप में अपने प्राइमरी अकाउंट से लॉग इन करें.

यहां टैप करें

फिर दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर देर तक टैप करें.

यहां क्लिक करें

इसके बाद एक मेन्यू खुलेगा, जिसमें "Add Instagram Account" का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप कीजिए.

यहां क्लिक करें

फिर "Log into existing account" ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

नया अकाउंट

आप "Create new account" ऑप्शन पर क्लिक करके नया अकाउंट भी बना सकते हैं.

यहां टैप करें

इसके बाद 'Switch Accounts" ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

लॉग इन करें

फिर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर नए अकाउंट में लॉग इन कीजिए.

डिटेल

डिटेल सही होने पर दूसरा अकाउंट इंस्टाग्राम में जुड़ जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story