सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट ही नहीं यूपीआई से निकाल सकते हैं Cash, जानें कैसे काम करता है UPI ATM

Raman Kumar
Mar 24, 2024

कैश

अब यूपीआई की मदद से आप सिर्फ ऑनाइन पेमेंट ही नहीं कर सकते बल्कि कैश भी निकाल सकते हैं.

UPI ATM

अब यूपीआई एटीएम शुरू हो चुके हैं, जिनकी मदद से आप जरूरत पड़ने पर कैश भी निकाल सकते हैं.

यूपीआई एटीएम जाएं

कैश निकालने के लिए सबसे पहले यूपीआई एटीएम जाएं.

रकम चुनें

इसके बाद यूपीआई एटीएम में वह रकम चुनें जिसे आप निकालना चाहते हैं.

क्यूआर कोड दिखेगा

अमाउंट चुनने के बाद उसी रकम के लिए एक क्यूआर कोड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

यूपीआई ऐप खोलें

इसके बाद अपने स्मार्टफोन में कोई भी यूपीआई ऐप खोलें. आपके फोन में ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए.

बैंक अकाउंट लिंक हो

इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका बैंक अकाउंट यूपीआई ऐप आपको से लिंक होना चाहिए.

क्यूआर कोड स्कैन करें

इसके बाद अपने यूपीआई ऐप में स्कैनर खोलें और एटीएम स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें.

यूपीआई पिन डालें

इसके बाद आपकी यूपीआई ऐप में आपको अपना यूपीआई पिन डालने के लिए कहा जाएगा. ऐप में अपना पिन डालें.

पैसे निकलवाएं

पिन डालने के बाद यूपीआई एटीएम से आपका कैश निकल आएगा. पैसे निकालने के बाद उन्हें ध्यान से गिन लें.

VIEW ALL

Read Next Story