भविष्य की रोबोटिक 'काम वाली बाई'! बनाएगी खाना और एक आवाज पर करेगी काम

Mohit Chaturvedi
Sep 26, 2023

AI से अब पता किया जा सकता है कि भविष्य में दुनिया कैसी नजर आएगी.

कैसे स्मार्टफोन, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर आएंगे? AI ने कल्पना दे दी है.

लोगों के मन में सवाल उठता है कि भविष्य में अगर घरों में काम करने वाली मेड की जगह रोबोट ले लें तो क्या होगा?

AI ने बता दिया है कि फ्यूचर में घरों में रोबोटिक मेड कैसी नजर आएंगी.

घरों के काम करने के लिए इनको तैयार किया जाएगा.

खाना बनाने से लेकर घर के सारे काम ये आसानी से कर सकेंगे.

झाड़ू-पोछे के साथ-साथ यह पूरी तरह से हेल्प करेंगी.

आज के जमाने में जहां बाई छुट्टी कर लेती है, वहीं फ्यूचर में रोबोट बिना छुट्टी के घरों का सारा काम पूरे दिन तक करेंगे.

घर की साफ-सफाई से लेकर कपड़े धोने तक का काम ये रोबोट कर सकेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story