अब रील्स बनाने जितनी भी नहीं करनी होगी मेहनत, AI के जरिए Instagram से ऐसे छापे मोटा पैसा

Arti Azad
Sep 06, 2023

Earning By Reels Instagram:

ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है कि Instagram Reels से आप कमाई भी कर सकते हैं.

रील्स कमाई का एक जरिया

Instagram Reels से थोड़ी बहुत कमाई भी नहीं, बल्कि आप घर बैठे लाखों की इनकम कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम से अच्छी

अगर आप बिना ज्यादा मेहनत किए इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको AI की मदद पैसा कमाने का तरीका बताने जा रहे हैं.

60 सेकेंड्स की वीडियो

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर लोग 60 सेकेंड्स की रील्स अपलोड कर देते हैं, जिन पर अच्छे व्यूज आते हैं तो कई लोग आपकी प्रोफाइल से जुड़ते जाते हैं.

फॉलोअर्स बढ़ने पर होता है फायदा

आपको बता दें कि आपके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे, उतना ज्यादा इंगेजमेंट और जितना ज्यादा इंगेजमेंट उतनी ज्यादा कमाई.

AI टूल्स

आजकल मार्केट में कई AI टूल्स ऐसे आ चुके हैं जो आपको एक वर्चुअल ऐंकर और एक कम्प्यूटराइज्ड वॉयस का ऑप्शन देते हैं, जो पूरी तरह से फ्री हैं.

देखने में रियल नजर आते हैं ये एंकर्स

आपको अपना कंटेंट इन टूल्स पर डालना है. आपका कंटेंट ये वर्चुअल ऐंकर पढ़ते हैं. इतना ही नहीं आप इनके कपड़े से लेकर आवाज और हुलिया भी खुद चुन सकते हैं.

लाखों यूजर्स ऐसा करके अपनी इंस्टाग्राम रील्स पर अच्छा इंगेजमेंट हासिल कर रहे हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स भी बढ़ रहे हैं.

आप चुन सकते हैं कमाई का ये तरीका

फॉलोअर्स बढ़ने से कंपनियां उनसे अपना पेड प्रमोशन करवा रही हैं और लाखों की रकम भी अदा कर रही है वो भी 2 से 3 रील्स के लिए.

VIEW ALL

Read Next Story