बैटरी में इतने TDS का पानी डालें, फ्री में ऐसे होगा तैयार
Zee News Desk
Oct 04, 2023
2-3 महीने पर डालें पानी
बिजली जाने पर आजकल इन्वर्टर का इस्तेमाल बहुत आम है. ऐसे में इसकी बैटरी में हर 2-3 महीने में पानी डालने की जरूरत होती है.
बाजार से भी अच्छा पानी घर पर
ऐसे में हमें बाजार से पानी खरीदना पड़ता है, लेकिन हम बाजार से भी अच्छा पानी घर पर फ्री में तैयार कर सकते हैं.
कम TDS वाला पानी अच्छा
बैटरी में डालने के लिये सबसे अच्छा पानी वो होता है जिसका TDS बहुत कम हो या 0 (जीरो) के नजदीक हो.
डिस्टिल्ड वाटर का TDS कम होता है
डिस्टिल्ड वाटर का TDS कम होता है और डिस्टिलेशन पानी को शुद्ध करने की बहुत पुरानी विधि है, जिसमें पानी की सभी अशुद्धियों को साफ कर शुद्ध बनाया जाता है.
ऐसे करें तैयार
इस प्रॉसेस में पानी की अशुद्धियों को हटाने के लिए पहले पानी को उबाला जाता है और उसकी भाप को इकट्ठा किया जाता है.
AC का पानी होगा इस्तेमाल
अब इस डिस्टिल्ड वाटर को हम बैटरी में डालने के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके घर पर AC है, तो आपको डिस्टिल्ड वाटर मिलना और भी आसान है.
डिस्टिल्ड वाटर होता है AC का पानी
AC के पीछे निकले पाइप से लगातार पानी टपकता है जिसे लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं,
लेकिन आपको बता दें कि ये बेकार पानी नहीं है बल्कि डिस्टिल्ड वाटर होता है
TDS 10-20 ppm होता है AC का पानी
जिसका उपयोग आप इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालने के लिये कर सकते हैं, इस पानी के TDS 10-20 ppm होता है.
बाजार से अच्छा AC का पानी
बाजार से मिलने वाले बैटरी के पानी का TDS 50-60 ppm का होता है, इसलिये AC से निकलने वाला पानी बैटरी में डालने के लिये सबसे अच्छा होता है.