इन iPhones में नहीं मिलेगा iOS 17 अपडेट! यहां देखें पूरी लिस्ट

Mohit Chaturvedi
Sep 18, 2023

iOS 17 rollout time

भारतीय यूजर्स को आज रात 10 बजे या सुबह तक iOS 17 का अपडेट मिल जाएगा.

किन आईफोन्स में नहीं चलेगा iOS 17

17 iPhone X, iPhone 8, और iPhone 8 Plus जैसे आईफोन्स में अपडेट नहीं मिलेगा.

इन आईफोन्स में चलेगा iOS 17

Apple iPhone SE (दूसरी पीढ़ी या बाद का संस्करण), iPhone XR और उपरोक्त उपकरणों के लिए नया iOS 17 जारी करेगा.

कैसे चेक करें अवेबिलिटी

ऐप्पल iOS अपडेट होने पर यूजर को सूचित करता है. आप सेटिंग्स> जनरल > सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाकर देख सकते हैं.

iOS 17 के टॉप फीचर्स: StandBy mode

यह नया फुल स्क्रीन व्यू है. चार्जिंग के वक्त घड़ी, कैलेंडर, फोटो, मौसम और अन्य विजेट दिखाता है.

iOS 17 के टॉप फीचर्स: Contact Posters

iOS 17 फोन ऐप में कस्टमाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर जोड़ेगा, ताकि यूजर चुन सकें कि कॉल करने पर उनके संपर्क क्या देखें.

iOS 17 के टॉप फीचर्स: NameDrop

नेमड्रॉप दोनों आईफोन को एक साथ लाकर यूजर्स को किसी और के साथ संपर्क जानकारी शेयर करने देगा.

iOS 17 के टॉप फीचर्स: New widgets

iOS 17 यूजर्स को उनकी लॉक स्क्रीन और होम स्क्रीन पर ऐसे विजेट जोड़ने देगा जिनके साथ इंटरैक्ट किया जा सकता है.

iOS 17 के टॉप फीचर्स: FaceTime app

iOS 17 फेसटाइम में नई सुविधाएँ जोड़ेगा, जैसे ऑडियो/वीडियो मैसेज, 3डी वीडियो इफैक्ट्स और ऐप्पल टीवी पर फेसटाइम कॉल शुरू करने की एबिलिटी.

VIEW ALL

Read Next Story