iPhone 16 लॉन्च से पहले सस्ता हुआ iPhone15, ना करें खरीदने की गलती उठाना पड़ेगा नुकसान

Aug 29, 2024

iPhone 16

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज के लॉन्च से पहले iPhone 15 पर ऑफर मिल रहा है.

स्मार्टफोन

Flipkart पर ये फोन 65,249 रुपये की कीमत पर है. Apple इस पर 14,351 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.

बैंक डिस्काउंट

इसके अलावा Flipkart बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके लिए आपके पास Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.

प्राइस

iPhone 15 का प्राइस 79,600 है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 62 हजार तक हो जाएगी.

भारी पड़ सकता है

हालांकि इस समय iPhone 15 खरीदना भारी पड़ सकता है खासकर जब iPhone 16 लॉन्च होने वाला है.

इंतजार

आपके iPhone 16 के लॉन्च होने का इंतजार करना चाहिए . नए फोन के लॉन्च होने के बाद iPhone 15 की कीमत में और कटौती की संभावना है.

कटौती

कंपनी लगभग 10 हजार रुपयों की कटौती कर सकती है जिसके बाद iPhone 15 का प्राइस 69 हजार तक पहुंच जाएगा.

बेनेफिट्स

इस पर बैंक ऑफर और दूसरे बेनेफिट्स मिलाकर 60 हजार तक में खरीद सकते हैं.

सेल

जल्द ही Flipkart पर बिग बिलियन डेज सेल शुरु होगी जिसमें iPhone 15 अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story