iPhone Blast: Apple ने दी चेतावनी, कहा- इस गलती से बन जाएगा बम

Mohit Chaturvedi
Aug 17, 2023

ज्यादातर लोग रात को सोते समय अपने साथ फोन को चार्ज पर लगा छोड़ देते हैं.

ऐसा इसलिए ताकि उन्हें सुबह फुल चार्ज मिले और दिन-भर आराम से चल सके.

ऐप्पल ने इसको गलत बताते हुए इसे जानलेवा कहा है.

Apple ने चेतावनी दी है कि आपको अपने iPhone को चार्ज करते समय कभी भी उसके साथ नहीं सोना चाहिए.

इससे आग लग सकती है, शॉक लग सकता है, चोट लग सकती है, या iPhone या अन्य संपत्ति को नुकसान हो सकता है.

लोग रात को फोन को चार्जिंग पर लगाकर तकिए के नीचे रख देते हैं, जो खतरे की घंटी है.

इससे ओवरहीटिंग पैदा हो सकती है. इससे न फोन खराब होगा, बल्कि आग भी लग सकती है.

एक्सपर्ट्स की मानें तो चार्ज के समय फोन को हवा मिलनी चाहिए, ऐसे में इसे हवादार जगह पर रखें.

ऑफिशियल सेफ्टी मेमो में ऐप्पल ने सोते समय फोन को चार्ज पर न लगाने की सलाह दी है.

VIEW ALL

Read Next Story