फुल हो गई है iPhone की स्टोरेज? यहां जाने मेमोरी क्लीन करने के आसान Tips

Raman Kumar
Jul 13, 2024

ऐप्स

आप जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें अपने iPhone से डिलीट कर दें.

फोटोज और वीडियो

फोटोज और वीडियो iPhone में स्टोरेज का सबसे बड़ा हिस्सा लेते हैं.

फोटोज और वीडियो

इसलिए आप अपने आईफोन से पुराने और अनावश्यक फोटोज और वीडियोज को डिलीट कर दें.

गाने

इसके बाद आप जिन गानों को नहीं सुनते हैं उन्हें भी डिलीट दें. इससे स्टोरेज बचेगी.

पॉडकास्ट

साथ ही आप पॉडकास्ट के पुराने एपिसोड्स भी डिलाट कर सकते हैं. इससे भी स्टोरोज खाली करने में मदद मिलेगी.

ब्राउजिंग डेटा डिलीट करें

"Clear History और Website Data" पर जाकर ब्राउजिंग डेटा डिलीट कर दें.

इस फीचर का इस्तेमाल करें

"Offload Unused Apps" फीचर का इस्तेमाल करें. यह फीचर यूज न किए गए ऐप्स को डिलीट कर देगा.

मैसेज और अटैचमेंट

आईफोन में स्टोरेज खाली करने के लिए आप पुराने मैसेज और अटैचमेंट भी डिलीट कर सकते हैं.

क्लाउड स्टोरेज

इसके साथ ही आप अपने फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story