IPL में SRK ने पहनी कीमती घड़ी, इतने में आ जाएगा बंगला-गाड़ी

KKR बना चैम्पियन

IPL 2024 में KKR चैम्पियन बन गया है. उसने 10 साल बाद फिर खिताब जीता. फ्रेंचाइजी के मालिक और एक्टर शाहरुख खान ग्राउंड पर खुश दिखे.

पहनते दिखे वॉच

जब KKR जीत हासिल करने वाली थी, उससे पहले SRK को हाथ में घड़ी पहनता देखा गया. उसके बाद सभी की नजरें उनकी घड़ी पर थी.

खिलाड़ियों संग किया एन्जॉय

जीत के बाद SRK ग्राउंड पर उतर आए और खिलाड़ियों को गले लगाया. टीम के मेंटर गौतम गंभीर को उन्होंने माथे पर किस भी दिया.

कौन सी घड़ी बनती थी?

बता दें, शाहरुख खान ने जो हाथ में घड़ी पहनती थी, वो Richard Mille का लेटेस्ट एडीशन है. दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियां इस वॉच को पहनती हैं.

दुनिया में सिर्फ 500 घड़ियां

शाहरुख ने जो घड़ी पहनी थी, उस मॉडल का नाम RM- 11-03 है, जिसकी सिर्फ 500 यूनिट्स ही बनाई गई हैं.

कीमत करोड़ों में

इस वॉच को टॉप एंड मटेरियल से तैयार किया गया है, जिसकी कीमत 3 लाख से 5 लाख डॉलर तक जाती है. यानी भारत में इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये की होती है.

मजबूत और लाइटवेट

इस वॉच को टाइटेनियम, गोल्ड और कॉपर से तैयार किया गया है. खास बात है कि यह काफी लाइटवेट और मजबूत है.

चलती है 50 घंटे तक

इस वॉच में ऑटोमैटिक फ्लायबैक क्रोनोग्राफ मिलता है, जिससे वॉच 50 घंटे तक चल सकती है.

6 साल पहले हुई थी लॉन्च

इस वॉच को Geneva International Motor Show 2018 में लॉन्च किया गया था.

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे के पास भी

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी में Richard Mille की वॉच पहनना पसंद करते हैं. उनको 15 करोड़ की वॉच पहने दिखाया गया था, जिसके बारे में जुबरबर्ग की पत्नी ने उनसे पूछा था.

VIEW ALL

Read Next Story