क्या पूरा दिन चलाना चाहिए Ceiling Fan ? तुरंत जान लें इसकी सच्चाई

Vineet Singh
Jun 17, 2024

गर्मी के दिनों में जब आप घर पर हों तो पंखा चलाना ठीक है, लेकिन जब आप बाहर हों या सो रहे हों तो बंद कर दें.

पंखा हवा को ठंडा नहीं करता, बल्कि हवा को तेजी से घुमाकर ठंडक का एहसास दिलाता है.

पंखा पूरा दिन चलाने के बाद भी खराब नहीं होता है लेकिन दिन में इसे एक से दो बार बंद करना चाहिए

सीलिंग फैन लंबे समय तक लगातार काम करने के लिए तैयार किया जाता है

सीलिंग फैन को आप हफ़्तों तक भी लगातार कर सकते हैं

सीलिंग फैन की क्वॉलिटी पर भी ये बात निर्भर करती है

सीलिंग फैन कई क्वॉलिटी में आते हैं जिनमें BLDC फैन जोरदार होते हैं

BLDC का मतलब होता है Brushless Direct Current

हमेशा BLDC फैन पर ही स्विच करना चाहिए

VIEW ALL

Read Next Story