कहीं टेम्पर्ड ग्लास खराब तो नहीं कर रहा आपके मोबाइल की स्क्रीन

Zee News Desk
Oct 05, 2023

टेम्पर्डग्लास या फिर स्क्रीन गार्ड आजकल हर स्मार्टफोन की स्क्रीन सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.

स्मार्टफोन की स्क्रीन टूट जाने पर काफी पैसे खर्च होते हैं, ऐसे में उसे बचाने के लिए स्क्रीन गार्ड का उपयोग किया जाता है.

अगर आप स्क्रीन गार्ड या फिरटेम्पर्डग्लास खरीद रहे हैं तो उसकी क्वालिटी पर खास ध्यान दें.

प्लास्टिक स्क्रीन प्रोटेक्टर और टेम्पर्ड ग्लास दोनों का इस्तेमाल स्मार्टफोन पर किया जाता है.

टैम्पर्ड ग्लास की तुलना में स्क्रीन प्रोटेक्टर अधिक समय तक चलता है और यह काफी पतला होता है.

जब भी टैम्पर्ड या फिर स्क्रीन गार्ड खरीदें, यह ध्यान रखें कि वह पतला होना चाहिए और हाई क्वालिटी का हो.

यह ना सिर्फ अधिक समय तक आपके फोन की स्क्रीन को प्रोटेक्ट करते हैं बल्कि यह फोन पर आसानी से चिपक भी जाते हैं.

टेम्पर्डग्लास स्मार्टफोन की डिस्पले को सुरक्षित रखता है, लेकिन लगवाते वक्त ध्यान रखें कि ग्लास कहीं टूटा तो नहीं है.

अगर टेम्पर्ड लगवाने के बाद आपका टच अच्छी तरह काम नहीं कर रहा है तो तुरंत इसे निकाल दें वरना आपकी स्क्रीन खराब हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story