Google का खेल बिगाड़ने के लिए JIO ने चली नई चाल, अब सभी महंगे स्मार्टफोन्स की होगी छुट्टी

Zee News Desk
Aug 30, 2024

दाव

जियो ने ऐसा दाव चला हैं, जिससे महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी हो सकती है.

ज्यादा स्टोरेज

फोन में फोटो और वीडियो स्टोर करने के लिए ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होती है.

स्टोरेज

इसी वजह से कंपनियों की तरफ से 512 GB से लेकर 1 TB तक को स्टोरेज दिया जाता है.

15 GB फ्री

Google की तरफ से यूजर्स को 15 GB फ्री ड्राइव स्टोरेज दिया जाता है. इसके बाद गूगल यूजर्स से चार्ज वसूलता है.

100 GB

लेकिन अब JIO ने मोबाइल यूजर्स को 100 GB क्लाउड स्टोरेज मुफ्त में देने का एलान किया है.

महंगे फोन

इस फैसले के बाद अब यूजर्स को ज्यादा स्टोरेज वाले महंगे फोन नहीं खरीदने पड़ेंगे.

फ्री क्लाउड स्टोरेज

यूजर्स JIO के फ्री क्लाउड स्टोरेज में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट कुछ भी स्टोर कर सकते हैं.

आम बैठक

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में ये जानकारी दी गई है.

JIO Brain

इसके अलावा JIO Brain जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story