फ्रिज में जिद्दी पीले दाग निकलेंगे चुटकी में, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो

Zee News Desk
Sep 07, 2023

1. फ्रिज एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल साल के 12 महीने किया जाता है. सर्दी हो या गर्मी फ्रिज किसी न किसी तरह से इस्तेमाल में आता ही है.

2. फ्रिज का इस्तेमाल होने से वह गंदा तो हो ही जाता होगा और उस पर दाग-धब्बे पड़ ही जाते होंगे.

3. अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज लंबे समय तक नया चमचमता हुआ बना रहे इसके लिए आप इन ट्रिक्स को जरूर फॉलो करें.

4. स्टेप 1

अगर आपका फ्रिज गंदा हो गया है, तो उसे सबसे पहले आप फ्रिज से सारा सामान निकल लें और स्विच ऑफ करने के बाद कॉटन के सूखे कपड़े से इसकी सफाई करें.

5. स्टेप 2

फ्रिज के दरवाजे पर लगी रबर में गंदगी जमा है तो इसे साफ करने के लिए आप कपड़े को डिटर्जेंट में भिगो लें और इससे रबर को साफ करें.

6. स्टेप 3

फ्रिज में लगे पीले दाग को साफ करने के लिए आप पुरानी टूथ ब्रश से साफ कर सकते हैं.

7. स्टेप 4

फ्रिज को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल किया जाता है. बेकिंग सोडा का घोल बनाकर फ्रिज को रगड़ते हुए साफ करें.

8. स्टेप 5

फ्रिज को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का भी इस्तेमाल किया जा सकतै है.

9.ट्रे को ऐसे करें साफ

फ्रिज में रखी ट्रे को साफ करने के लिए उसे बाहर निकल कर धो लें और इसके सूखने के बाद वापस लगा दें.

VIEW ALL

Read Next Story