कूलर चलाते वक्त पंखा चालू करें या नहीं? 99% रहते हैं कंफ्यूज

Mohit Chaturvedi
May 07, 2024

गर्मी का सीजन आ चुका है और लोगों ने कूलर की साफ-सफाई करके यूज करना शुरू कर दिया है.

इतनी भीषण गर्मी में कूलर ठंडी हवा नहीं देता है तो लोग सीलिंग फैन ऑन कर देते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि कूलर ऑन होने पर सीलिंग फैन भी ऑन कर दें तो क्या नुकसान होता है.

बता दें, कूलर बाहर की हवा खींचकर अंदर हवा एग्जॉस्ट के जरिए फेंकता है. अंदर रखा पानी गर्म हवा को ठंडा करता है.

सीलिंग फैन ऑन होने से कूलर की हवा डायवर्ट हो जाती है, जिससे वो ठंडी हवा नहीं दे पाता है.

अगर रूम का साइज बड़ा है तो सीलिंग फैन को एक नंबर पर चलाया जा सकता है, लेकिन छोटे कमरे के लिए कोई जरूरत नहीं पड़ती है.

रूम के किसी कॉर्नर में कूलर की हवा नहीं पहुंचती है तो स्लो स्पीड में फैन ऑन कर सकते हैं. सीलिंग फैन कूलर की हवा को चारों तरफ स्प्रेड करेगा.

अगर आपकी छत पर डायरेक्ट धूप पड़ रही है तो कूलर चालू करते वक्त सीलिंग फैन ऑन न करें.

क्या होता है कि छत गर्म होती है और सीलिंग फैन नीचे गर्म हवा देगा, जिससे कूलर की ठंडी हवा खत्म हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story