बिजनेस, एजुकेशन और ऑफिस के काम के लिए हम अक्सर लैपटॉप laptop का इस्तेमाल करते हैं.

Jul 21, 2023

कई घंटों तक यूज होने से लैपटॉप काफी गर्म हो जाता है और इससे इसकी परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है.

इस स्टोरी में हम आपको कुछ लैपटॉप टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप भी आसानी से इस समस्या Problem को दूर कर लेंगे.

लैपटॉप को धूल से बचाएं लैपटॉप के भीतर वेंटिलेशन और हीट को कंट्रोल करने के लिए पंखे होते हैं.

आप लैपटॉप के भीतर जमी धूल dust को साफ करने के लिए किसी लैपटॉप इंजीनियर की मदद ले सकते हैं.

अपने लैपटॉप के ही चार्जर का इस्तेमाल करें कई बार हम किसी बाहरी चार्जर से अपने लैपटॉप को चार्ज कर लेते हैं.

ऐसे में उसके ओवरहीट होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. अपने लैपटॉप को हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें.

ओवर चार्जिंग से बचें अक्सर लोग फुल चार्ज होने के बाद भी काफी देर तक लैपटॉप laptop को चार्जिंग में लगाए रखते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि लैपटॉप laptop ओलर चार्ज न हो.

गैर जरूरी एप्लीकेशन को बंद करें लैपटॉप में जरूरत से ज्यादा एप को ओपन न करें इससे उसकी परफॉर्मेंस performance पर फर्क पड़ता है.

लैपटॉप हीट laptop heat होने लगता है. ऐसे में बैकग्राउंड में रन होने वाले गैर जरूरी एप्लीकेशन को बंद कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story