लैपटॉप के लिए हमेशा ब्रांडेड एक्सेसरीज का ही इस्तेमाल करना चाहिए जिससे स्पीड ठीक रहती है.

लैपटॉप को इस्तेमाल करने से पहले इसे साफ करना जरूरी होता है नहीं तो स्पीड स्लो हो जाती है.

लैपटॉप में मौजूद कैशे को हर रोज आप क्लियर कर दें इस स्पीड तेज बनी रहती है.

लैपटॉप में मौजूद यूजलेस फाइल्स को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए जिससे स्पेस क्लियर रहता है.

लैपटॉप के निचले हिस्से पर आपको कवर वगैरह लगाने से बचना चाहिए जिससे हीट एयर रुक सकती है.

सोफा पर ना रखें इसे

लैपटॉप को कभी भी सोफा पर रखकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे वेंटिलेशन रुकता है.

गर्मी से रखें दूर

Laptop का इस्तेमाल करते समय गर्म जगह पर इसे नहीं रखना चाहिए इससे स्पीड की दिक्कत आती है.

भूल जाएं डुप्लीकेट चार्जर

लैपटॉप को कभी भी डुप्लीकेट चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए इससे प्रोसेसर खराब रहने की संभावना रहती है.

20 परसेंट बैटरी पर करें चार्ज

लैपटॉप की चार्जिंग 20 परसेंट रह जाए तभी उसे चार्जिंग पर लगा लेना चाहिए इससे स्पीड सही रहती है.

चार्जिंग पर ना रखें

लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर लगा कर नहीं रखना चाहिए इससे लैपटॉप की स्पीड पर बुरा असर पड़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story