ट्यूबलाइट और बल्ब में कौन करता है बिजली की ज्यादा खपत?

Zee News Desk
Jul 24, 2024

ट्यूबलाइट और बल्ब

हम घरों में रोशनी के लिए जिन दो चीजों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करतें हैं, उसमें सबसे किफायती कौन है?

आपके मन में भी ये सवाल आया होगा

ट्यूबलाइट और बल्ब में कौन सबसे अधिक बिजली की खपत करता है?

ट्यूबलाइट

ट्यूबलाइट साइज में बल्ब से बड़े होते हैं. आमतौर पर इनकी वाट क्षमता 30 वाट से लेकर 80 वाट होती है. ज्यादा रोशनी देने के कारण यह बड़े कमरे के लिए परफेक्ट होते हैं.

ट्यूबलाइट की बिजली खपत

ट्यूबलाइट की वाट कैपेसिटी 80 वाट मानकर चलें, तो एक दिन में जो बिजली खपत होगी = 0.08 kW x 24 घंटे = 0.216 kWh यानि 1.92 यूनिट

बल्ब

बल्ब साइज में छोटे होते हैं. आमतौर पर इनकी वाट क्षमता 7 वाट से लेकर 9 वाट होती है. ट्यूबलाइट से कम रोशनी देने के कारण यह छोटे कमरे के लिए परफेक्ट होते हैं

बल्ब की बिजली खपत

बल्ब की वाट कैपेसिटी 9 वाट मानकर चलें, तो एक दिन में जो बिजली खपत होगी = 0.009 kW x 24 घंटे = 0.216 kWh यानि 0.216 यूनिट

कौन खाता है अधिक बिजली

उदाहरण में हम देख सकते हैं कि ट्यूबलाइट अधिक रोशनी देने के साथ बल्ब से ज्यादा बिजली की खपत करते हैं.

कमरे के हिसाब से करें चुनाव

अगर आप को भी रोशनी के साथ बिजली की बचत चाहिए तो कमरों की रोशनी की जरूरत के हिसाब से बल्ब या ट्यूबलाइट का यूज करें.

आदतों पर भी निर्भर

आपके उपकरणों के इस्तेमाल करने की आदतों पर भी बिजली खपत निर्भर करती है.

VIEW ALL

Read Next Story