WhatsApp पर छिप जाएगा चैट लॉक करने वाला फोल्डर, जान लें इसका तरीका

Raman Kumar
Dec 25, 2024

WhatsApp खोलें

अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप खोलिए और फिर किसी चैट को लॉक कर दीजिए.

यहां क्लिक करें

फिर लॉक्ड चैट फोल्डर को खोलिए और स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक कीजिए.

ऑप्शन

इसके बाद Chat lock settings ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

यहां टैप करें

फिर Secret code ऑप्शन पर टैप कीजिए.

सीक्रेट कोड

इसके बाद आप अपना एक सीक्रेट कोड बना लीजिए.

कन्फर्म करें

फिर Next ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और कन्फर्म करने के लिए दोबारा कोड डालें.

ऑप्शन

फिर Hide locked Chat ऑप्शन को ऑन कर दीजिए. इसके बाद लॉक्ड चैट फोल्डर हाइड हो जाएगा.

सर्च बार

लॉक्ड चैट फोल्डर को खोलने के सर्च बार में अपना सीक्रेट कोड दर्ज कीजिए.

लॉक्ड चैट फोल्डर

इसके बाद लॉक्ड चैट फोल्डर आपको दिख जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story