किचन में रोज इस्तेमाल होता है Microwave? जानें आपके शरीर पर क्या असर डालता है इससे निकलने वाला रेडिएशन

Vineet Singh
Oct 31, 2023

माइक्रोवेव ओवन का इस्तेमाल आजकल काफी लोग कर रहे हैं

इससे आसानी से रेटोरेन्ट स्टाइल खाना तैयार किया जा सकता है जिसमें कम समय लगता है

इसके अंदर से "माइक्रोवेव्स" निकलती हैं, यही वजह है कि इसे माइक्रोवेव ओवन कहा जाता है

इससे निकलने वाला रेडिएशन, फ़ूड आइटम्स के अंदर तक चला जाता है

इसी से खाना पकने लगता है और ये प्रक्रिया काफी तेजी से पूरी होती है

माइक्रोवेव को रोज़ इस्तेमाल करने से शरीर पर विभिन्न प्रभाव पड़ सकते हैं

लेकिन यह प्रभाव आमतौर पर सामान्य और सुरक्षित होते हैं. यहां कुछ महत्वपूर्ण प्रभाव दिए गए हैं:

खाना माइक्रोवेव में पकाने से उसके पोषण में हानि हो सकती है

माइक्रोवेव का उपयोग रेडिएशन का उत्पादन करके खाने को गरम करने के लिए करता है

VIEW ALL

Read Next Story