Microwave में धमाका! एक छोटी सी गलती पड़ेगी भारी, लगेगी भयानक आग

Mohit Chaturvedi
Jul 26, 2023

ज्यादातर घरों में माइक्रोवेव का इस्तेमाल होता है. लेकिन इसका खास ख्याल न रखा जाए तो इसकी लाइफ कम हो जाती है.

आपको बता दें, माइक्रोवेव में हर कोई चीज नहीं डाली जा सकती हैं. इससे मशीन खराब हो सकती है. यहां तक कि आग भी लग सकती है.

अपने माइक्रोवेव में मेटल का कोई सामान न रखें. किसी भी तरह के मेटल से माइक्रोवेव में चिंगारी निकलेगी, जिससे बहुत जल्दी आग लग सकती है.

माइक्रोवेव में एल्युमीनियम फॉइल भी न रखें. वो भी एक तरह का मेटल होता है.

अगर एल्युमीनियम फॉइल में खाना है तो उसको हटाकर प्लेट में रख दें.

माइक्रोवेव में प्लास्टिक की प्लेट का ही इस्तेमाल करें. लेकिन प्लास्टिक हल्का न हो. ऐसे में वो पिघल सकता है और खाने को खराब कर सकता है.

अगर मशीन में खाना नहीं है तो उसको ऑन पर न रखें. यह मशीन के लिए अच्छा नहीं होता है.

भूलकर भी माइक्रोवेव में टिश्यू पेपर या फिर किसी भी प्रकार का कागज न डालें, इससे भी आग लगेगी.

कागज के अलावा कोई कपड़ा भी रखने से बचें, क्योंकि उसमें भी ज्यादा गर्म होने से आग लग सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story