गर्मी में नहीं फटेगा दूध! बस फ्रिज में इस जगह रखें

Mohit Chaturvedi
Jun 19, 2024

गर्मी में जल्दी फट रहा दूध

गर्मी के मौसम में दूध जल्दी फट जाता है. उसको बचाने के लिए दूध को जल्दी गर्म करना पड़ता है.

फ्रिज में रखने पर भी आ रही परेशानी

कई बार तो फ्रिज में दूध रखने के बाद भी फट जाता है. वो इसलिए क्योंकि लोग दूध को फ्रिज में सही पोजीशन पर नहीं रखते हैं.

फ्रिज में दूध की पोजीशन

एक्सपर्ट्स की मानें तो दूध के लिए फ्रिज में एक खास जगह होती है, वहां न रखने पर दूध जल्दी फट सकता है.

डोर में दूध रखना खतरनाक

ज्यादातर लोग दूध को फ्रिज के डोर में रख देते हैं. ऐसे में ओपन करते ही ठंडी हवा बाहर निकल जाती है और फटने का खतरा बढ़ जाता है.

सामने रखना गलत

कुछ लोग दूध को सामने की तरफ रखते हैं, वो इसलिए ताकि निकालने में कोई दिक्कत न आए. लेकिन यह भी गलत है. ऐसे में खोलते ही ठंडी हवा बाहर निकल जाती है.

फ्रेशनेस होगी कम

ऐसा करने से फ्रेशनेस कम हो सकती है. वहीं दूध जल्दी खराब हो सकता है.

कहां रखें दूध को?

दूध को हमेशा ही फ्रिज के पीछे की तरफ रखना चाहिए. पीछे की तरफ सही पोजीशन होती है.

चिलर में रखें

दूध को पीछे की तरफ रखने से वो ज्यादा टाइम तक फ्रेश रहता है, उस जगह को चिलर कहा जाता है.

ज्यादा समय तक ओपन न रखें

साथ ही एक्सपर्ट्स की मानें तो फ्रिज को ज्यादा समय तक न खोले रखना चाहिए.

Disclaimer

प्रिय पाठक, यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. यहां दी गई जानकारी डेली मेल पर एक्सपर्ट्स द्वारा दी गई थी. कुछ तस्वीरों में AI का भी इस्तेमाल किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story