सबसे सस्ती कार जिसकी सेफ्टी रेटींग 5-स्टार है

Zee News Desk
Oct 20, 2023

सबसे सस्ती सेफ कार

टाटा पंच भारत में मिलने सबसे सस्ती कार है जिसे ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है.

कितना रहा स्कोर

पंच को कार क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 16.49 अंक मिले हैं.

चाइल्ड सेफ्टी स्कोर

इस कार को कार क्रैश टेस्ट में चाइल्ड सेफ्टी में इसे 4 स्टार मिले हैं.

पंच के 3 ऑप्शन

टाटा पंच को पेट्रोल मैनुअल, पेट्रोल ऑटोमेटिक और CNG ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है.

कार का स्पेस

इस कार में कुल 5 लोग बैठ सकते हैं और इसका बूट स्पेस 366 लीटर का है.

पंच का इंजन

पंच में 1199 सीसी का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, इसका मैक्सिमम आउटपुट 86 bhp/115 Nm है.

माइलेज

टाटा पंच का पेट्रोल मॉडल 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है.

कार की कीमत

पंच की कीमत 5,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 10.10 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story