Netflix ने टीवी पर गेम खेलने के लिए लॉन्च किया नया ऐप

Zee News Desk
Aug 10, 2023

ये रहेगा खास-

Netflix ने ऐप्पल ऐप स्टोर पर एक नया एप्लिकेशन लॉन्च किया है. जिससे यूजर्स अपने टीवी पर गेम खेल सकेंगे.

फोन का इस्तेमाल करके खेल सकेंगे गेम-

आपको अपने फोन या मोबाइल डिवाइस का उपयोग कर नेटफ्लिक्स पर गेम खेलने की अनुमति देता है.

फोन हो जाएगा टीवी से कनेक्ट-

ऐप की डिटेल्स के अनुसार, Netflix गेम ऐप आपके टीवी से कनेक्ट हो जाता है. जिसके बाद आप फोन का इस्तेमाल करके नेटफ्लिक्स पर गेम खेल सकेंगे.

गेम्स-

लेकिन अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि Netflix के कौन से गेम्स आप बड़ी स्क्रीन पर देख या खेल सकेंगे.

नेटफ्लिक्स वीपी माइक वर्दु-

टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में गेमिंग के नेटफ्लिक्स वीपी माइक वर्दु ने कहा था कि कंपनी क्लाउड गेमिंग पेशकश की खोज कर रही है.

साउथ कैलिफोर्निया में खुलेगा गेमिंग स्टूडियो

माइक ने कहा था कि कंपनी दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक नया गेमिंग स्टूडियो खोलेगी.

चाको सोनी करेंगे नेतृत्व-

जिसका नेतृत्व ब्लिजार्ड एंटरटेनमेंट में ओवरवॉच के पूर्व कार्यकारी निर्माता चाको सोनी करेंगे.

क्लाउड गेमिंग-

मई में, Netflix में एक्सटर्नल गेम्स में वीपी लूम्बे ने क्लाउड गेमिंग के लिए कंपनी की प्लानिंग के बारे में बात की थी.

एप्पल ऐप स्टोर-

Netflix के नए गेम कंट्रोलर ऐप को लेकर इंस्टॉल करना चाहते हैं तो एप्पल ऐप पर डाउनलोड पर मिल जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story