1500 से कम का है आपका बजट तो ये ईयरबड्स हैं आपके लिए Best Option

Zee News Desk
Sep 02, 2023

आजकल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स काफी ट्रेंड में हैं. वायरलेस होने की वजह से ज्यादातर लोग इसे पसंद करते हैं.

अगर आप भी नए ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां 1,500 रुपये से कम के कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

boAt Airdopes Atom 83-

बोट के इन बड्स को कंपनी की साइट से अभी 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

फीचर्स-

ये डिवाइस 50 घंटे तक की बैटरी, IPX5 स्वेट एंड वाटर रेजिस्टेंस, टच कंट्रोल, ENx टेक्नोलॉजी के साथ क्वॉड माइक सिस्टम और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है.

Gizmore 809 Pro-

ग्राहक इसे अभी कंपनी की साइट से 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं. ये डिवाइस 20 घंटे की बैटरी, सिंगल टच वॉयस कंट्रोल, लाइटवेट डिजाइन और 13mm ड्राइवर्स के साथ आता है.

Mivi Duopods A25-

इस डिवाइस को ग्राहक अमेजन से अभी 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं.

इसमें ग्राहकों को 40 घंटे तक की बैटरी, IPX4 वाटर रेजिस्टेंस, स्मूद टच कंट्रोल और स्टूडियो क्वालिटी साउंड आउटपुट मिलेगा.

Noise Buds VS401-

कंपनी की साइट से ग्राहक इस डिवाइस को अभी 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं. ये बड्स 50 घंटे तक की बैटरी, इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी, लो लेटेंसी मोड, टच कंट्रोल और 10mm ड्राइवर्स जैसे फीचर्स के साथ आते हैं.

Realme Buds Q2-

ग्राहक इस डिवाइस को फिलहाल कंपनी की साइट से 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं. ये बड्स 28 घंटे की बैटरी, 100mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स, एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, टच कंट्रोल और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं

VIEW ALL

Read Next Story