अब क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानें पूरी प्रोसेस

Zee News Desk
Dec 26, 2024

हमारे देश में UPI का प्रचलन इतना ज्यादा बढ़ गया है आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं.

ये सबसे तेज और आसान पेमेंट का तरीका बन गया है, जिसे भारत में नहीं बल्कि बाहर भी लोग एडाप्ट कर रहे हैं.

साल 2016 में इसकी शुरूआत हुई थी, अब इससे एक और नई तकनीक जुड़ गई है.

अब आप UPI को Rupay क्रेडिट कार्ड से आसानी से लिंक कर सकते हैं, ये सुविधा Paytm, Googlepay और Phonepay ऐप्स पर उपल्बध है.

इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से UPI पेमेंट कर सकते हैं.

यह सुविधा ज्यादातर बड़े बैंकों के Rupay क्रेडिट कार्ड पर दी जा रही है, हालांकि, UPI से लिंक करने के बाद पेमेंट और भी आसान होगी.

आप Phonepay में जाकर Rupay क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के लिए सेंटिंग में जाकर Rupay credit card on UPI का ऑपशन चुने और कार्ड डिटेल डालकर इसको सक्रिय कर लें.

इस सुविधा के आ जाने के बाद UPI का इस्तेमाल अब और भी तेजी से बढ़ेगा, आप Rupay Credit card से पेमेंट कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story