मार्च-अप्रैल में फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?

Mohit Chaturvedi
Mar 21, 2024

चीजों को रखता है फ्रेश

फल, सब्जी और अन्य चीजों को फ्रेश रखने के लिए रेफरीजरेटर की जरूरत पड़ती है.

खाने को रख सकते हैं सुरक्षित

यह खाने की क्वालिटी और सुरक्षित बनाए रखने के लिए फ्रिज सबसे अच्छा ऑप्शन है.

गर्मी में कितने नंबर पर चलाएं फ्रीज

गर्मी आ चुकी है और क्या आपको पता है कि फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए.

फ्रिज में लिखें रहते हैं नंबर

फ्रिज पर 1 से लेकर 5 तक नंबर लिखे होते हैं, एक नंबर कम ठंडा करता है तो वहीं 5 नंबर ज्यादा ठंडा करता है.

गर्मी में ज्यादा नंबर जरूरी

लेकिन गर्मी में फीजर खाने को फ्रेश या फिर बर्फ जमाने के लिए ज्यादा ठंडक मांगता है.

4 से 5 नंबर आदर्श

फ्रिज का आदर्श टेम्परेचर 4.4°C या उससे कम होता है. इस टेम्परेचर पर सेट करने के लिए 4 नंबर पर सेट करने की जरूरत पड़ती है.

यह चीजें करती हैं प्रभावित

फ्रिज को कितना बार खोला जा रहा है और किस क्वांटेटी में खाना रखा है. यह अंदर के तापमान को प्रभावित कर सकता है.

भरा हुआ फ्रिज ज्यादा अच्छा

आपको एक बार बात जानना जरूरी है कि भरा हुआ फ्रिज ठंडक को बेहतर बनाए रखता है.

हर फ्रिज की होती है अलग सेटिंग

इसके अलावा अलग-अलग फ्रिज में अलग-अलग सेटिंग होती है, ऐसे में आप कंपनी द्वारा जारी मैनुअल देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story