ChatGPT बनाएगा आपको मालामाल! ऐसे मिलेंगे लाखों रुपये

Mohit Chaturvedi
Apr 12, 2023

ChatGPT ने लॉन्चिंग के बाद से ही धमाल मचा रखा है. हर जगह इसकी चर्चा हो रही है.

Open AI एक शानदार ऑफर लेकर आया है. कमी खोजने वाले को कंपनी लखपति बना डालेगी.

ChatGPT ने एक नए बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा की है, AI सिस्टम में खामी ढूंढने वाले को 16 लाख रुपये देगा.

Open AI बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा मंगलवार को की है. इसमें 20 हजार डॉलर तक का ईनाम घोषित किया है.

ईनाम की राशि वल्नेरेबिलिटी के हिसाब से तय होगी. यानी बड़ी खामी ढूंढने पर 16 लाख रुपये तक का ईनाम मिलेगा.

अगर छोटी खामी पकड़ी तो कंपनी 200 डॉलर देगी. इससे पहले बग बाउंटी प्रोग्राम कई कंपनी द्वारा की गई थी.

इस प्रोग्राम में हिस्सा लेकर प्रोग्रामर और एथिकल हैकर सिस्टम में बग ढूंढकर कंपनी को बता सकते हैं.

कंपनी ने BugCrowd रिसर्चर्स को इनवाइट किया है, जो डेटा को रिव्यू करेंगे.

इंटली ने ChatGPT को बैन कर दिया है. यह बैन रूल्स को तोड़ने और रेगुलेशन्स के उल्लंघन की वजह से लगाया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story