Chrome पर गलती से सेव हो गया है पासवर्ड? यहां जानें डिलीट करने का प्रोसेस

Raman Kumar
Jun 07, 2024

पासवर्ड

अगर आपने Google Chrome में गलती से पासवर्ड सेव कर दिए हैं तो परेशान मत होइए.

पासवर्ड डिलीट

आज हम आपको Chrome ब्राउजर में सेव किए पासवर्ड को डिलीट करने का तरीका बताते हैं.

Google Chrome खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Chrome ब्राउजर खोलें.

यहां क्लिक करें

फिर होम स्क्रीन पर दाएं कोने में ऊपर की तरफ तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.

पॉप-अप मेन्यू

इसके बाद आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा.

यहां क्लिक करें

यहां आपको Settings ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

नया पेज

इसके बाद आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.

यहां क्लिक करें

यहां Password Manager ऑप्शन पर क्लिक करके आप क्रोम ब्राउजर में सेव सभी पासवर्ड को देख सकते हैं.

डिलीट

यहां आप जिस पासवर्ड को चाहें उसके डिलीट कर सकते हैं.

ऑटो साइन इन

इसके साथ ही यहां आपको ऑटो साइन इन को भी ऑप्शन मिलेगा. आप इसको भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story