फोन चोरी हो गया है? पहली फुर्सत में करें ये 6 काम

Mohit Chaturvedi
May 28, 2024

फोन को लोकेट करें

कोई ट्रैकिंग ऐप या आईओएस के लिए फाइंड माय आईफोन या एंड्रॉयड डिवाइस के लिए फाइंड माय डिवाइस की मदद से लोकेट करने की कोशिश करें.

अकाउंट्स को करें सिक्योर

अगर आपके फोन में अकाउंट्स लिंक्ड हैं तो उनके पासवर्ड तुरंत बदल डालें. इसके अलावा सोशल मीडिया, बैंकिंग और शॉपिंग अकाउंट्स भी.

सिम को करें डिएक्टिवेट

फोन चोरी होने के तुरंत बाद अपने मोबाइल कैरियर को कॉल करके बताए कि फोन चोरी हो गया है, जिससे वो सिम को डिएक्टिवेट कर सकें.

पुलिस रिपोर्ट करें

फोन चोरी होने के बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं.

रिमोट वाइप फीचर

अगर आपका फोन रिकवर नहीं हो पा रहा है और उसमें सेंसेटिव डेटा है तो रिमोट वाइप फीचर का इस्तेमाल करें. यहां से आपका सारा डेटा रिमोटली रिमूव हो जाएगा.

अकाउंट्स पर नजर रखें

फोन चोरी होने के बाद अपने अकाउंट्स पर नजर बनाएं रखें, कि कोई ऐसी चीज तो नहीं हो रही, जो आपने न की हो.

VIEW ALL

Read Next Story