करोड़ों में कमाई, 24 साल की उम्र, कौन हैं PM मोदी से मिलने वाली Payal Dhare?

Raman Kumar
Apr 13, 2024

Payal Dhare

पायल धरे को 'Payal Gaming' के नाम से भी जाना जाता है. वह भारत की पॉपुलर फीमेल गेमर हैं.

यहां से आती हैं

पायल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला गांव से ताल्लुक रखती हैं. पायल की पीएम मोदी से मीटिंग पर उनके पिता बहुत खुश हैं.

इंजीनियर

पायल धरे एक इंजीनियर भी हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के भिलाई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

शुरुआत

गेमिंग की शुरुआत पायल ने साल 2019 में की और अब वे देश की जानी-मानी गेमर बन चुकी हैं.

फेमस गेमर

पायल धरे गेमिंग की दुनिया में काफी फेमस हैं और वह कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं.

Award

पायल धरे ने इसी साल मार्च महीने में 'Gaming Creator of the Year' अवॉर्ड जीता था.

अवॉर्ड

पिछले साल पायल धरे ने 'Dynamic Gaming Creator of the Year' अवॉर्ड अपने नाम किया था.

टाइटल

इसके साथ ही वह 'Female Streamer of the Year' का टाइटल भी जीत चुकी हैं.

सालाना कमाई

सोशल ब्लेड की रिपोर्ट के मुताबिक पायल धरे की सालाना कमाई 33 लाख से 5 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है.

सोशल मीडिया

पायल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर पायल के 3.1M फॉलोअर्स और यूट्यूब पर उनके 3.7M सब्सक्राइबर्स हैं.

VIEW ALL

Read Next Story