कौन हैं देश के ये 7 बड़े गेमर्स, जिनको PMO बुलाकर PM मोदी खेलने लगे गेम; आप जानते हैं इन्हें?

Raman Kumar
Apr 11, 2024

Animesh Agarwal

अनिमेष अग्रवाल भारत की लीडिंग ईस्पोर्ट्स कंस्लटिंग और टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी 8Bit Creatives के फाउंडर और सीईओ हैं.

Animesh Agarwal

अनिमेष गेमिंग कंटेंट और ईस्पोर्ट्स के हब S8UL के फाउंडर भी हैं. S8UL भारत में लीडिंग ईस्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन IQOO SOUL का पेरेंट ऑर्गनाइजेशन है.

Anshu Bisht

अंशु बिष्ट एक फेमर यूट्यूबर हैं. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनके मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं.

Naman Mathur

नमन माथुर को मौर्टल के नाम से भी जाना जाता है. नमन ईस्पोर्ट्स कम्यूनिटी में एक प्रमुख व्यक्ति हैं और S8UL ईस्पोर्ट्स के को-फाउंडर और सीएमओ हैं.

Payal Dhare

पायल धरे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आती हैं. कम उम्र से ही पायल को वीडियो गेम्स में काफी इंस्ट्रैस्ट है.

Payal Dhare

सोशल मीडिया पायल काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3.1M फॉलोअर्स, यूट्यूअब पर 3.69M सब्सक्राइबर्स है.

Mithilesh Patankar

मिथिलेश पटनकर का यूट्यूब पर मिथपैट नाम से यूट्ब चैनल है. यूट्यूब पर उनके 14.6 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 3.4 फॉलोअर्स हैं.

Tirth Mehta

28 वर्षीय तीर्थ मेहता गुजरा के कच्छ से आते हैं. उन्होंने हार्टस्टोन नामक लोकप्रिय ऑनलाइन डिजिटल ट्रेडिंग कार्ड गेम में कांस्य पदक जीता था.

Ganesh Gangadhar

गेमिंग की दुनिया में गणेश गंगाधर जाना-माना नाम है. यूट्यूब पर उनका SkRossi नाम से यूट्यूब चैनल है.

VIEW ALL

Read Next Story