Google Maps के लाइव व्यू फीचर को कैसे करें इस्तेमाल

Raman Kumar
Mar 17, 2024

कैसे इस्तेमाल करें लाइव व्यू

आज हम आपको गूगल मैप्स का लाइव व्यू फीचर इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं.

ऐप खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स का ऐप खोल लीजिए.

डेस्टिनेशन प्वॉइंट

इसके बाद ऐप में उस जगह का नाम (डेस्टिनेशन प्वॉइंट) डालिए जहां आप जाना चाहते हैं.

इस ऑप्शन पर क्लिक करें

फिर Directions ऑप्शन को चुनिए और पैदल चलने वाले रास्ते पर क्लिक कीजिए.

इस ऑप्शन पर क्लिक करें

यहां स्क्रीन के नीचे आपको Live View का बटन मिखेगा. इस पर टैप कीजिए.

कैमरा एक्सेस की इजाजत दें

अगर आप पहली बार लाइव व्यू फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो गूगल मैप्स आपसे कैमरे का इस्तेमाल करने की इजाजत मांग सकता है.

कैमरा इधर-उधर घुमाएं

लाइव व्यू फीचर चालू होने के बाद अपने फोन का कैमरा इधर-उधर घुमाएं.

सही लोकेशन

गूगल मैप्स आपकी सही लोकेशन पता करने के लिए आपके कैमरे से जो दिख रहा है उसका मिलान अपने स्ट्रीट व्यू डेटा से करेगा.

तीर दिखाई देंगे

जब गूगल मैप्स को आपकी लोकेशन पता चल जाएगी तो आपको कैमरे की तस्वीर पर चलने के लिए दिशा दिखाने वाले तीर दिखाई देंगे.

तीरों का पालन करें

ये तीर आपको आपकी मंजिल (डेस्टिनेशन प्वॉइंट) तक ले जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story