बम की तरह फटेगा फ्रिज! ये गलतियां भूलकर भी न करें

Mohit Chaturvedi
Apr 03, 2024

साल भर इस्तेमाल होता है फ्रिज

रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल 365 दिन और 24 घंटे इसे बिना बंद किए हुए लगातार इस्तेमाल किया जाता है.

हो सकता है बड़ा हादसा

ऐसे में यूजर फ्रिज के बारे में ज्यादा नहीं सोचते, यही भूल बड़े हादसे का कारण बनती है. इससे ब्लास्ट भी हो सकता है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इस समस्या से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

न रखें ऐसी जगह

फ्रिज को ऐसी जगह पर न रखें जहां पर बिजली फ्लकचुएट करती है. ऐसा होने पर कंप्रेसर पर दबाव बढ़ता है और ब्लास्ट हो सकता है.

न बनाएं बर्फ का पहाड़

फ्रिज में बर्फ का पहाड़ न बनने दे. इससे बचने के लिए कुछ-कुछ समय पर फ्रिज का दरवाजा खोलते रहें, इससे बर्फ जमने की प्रक्रिया धीमी पड़ेगी.

सर्विस सेंटर पर दिखाएं

अगर आपके फ्रिज के कंप्रेसर में कोई भी दिक्कत है तो खुद से कुछ न करें और तुरंत सर्विस सेंटर को कॉल करें.

लोकल पार्ट्स का न करें इस्तेमाल

फ्रिज में कंपनी पार्ट्स पर गारंटी देती है. अगर कोई खराब आ जाए तो कंपनी के सर्विस सेंटर पर कॉल करें. कोई भी लोकल पार्ट न लगवाएं, इससे कंप्रेसर में धमाका हो सकता है.

रखें भरा हुआ फ्रिज

फ्रिज को कभी भी खाली न छोड़ें. उसमें ज्यादा से ज्यादा सामान रखें. अगर खाली है और लगातार चल रहा है तो पावर ऑफ करके ऑन करें फिर फ्रिज को ओपन करें.

VIEW ALL

Read Next Story