बड़े काम का होता है लैपटॉप पर लगने वाला ये छोटा सा स्टिकर, फायदे जान नहीं कर पाएंगे यकीन!

Zee News Desk
Sep 12, 2024

रोजमर्रा की जिंदगी

हम सभी अपने रोजमर्रा की जिंदगी में लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से कुछ बातें हमारी समझ में नहीं आती.

समझ से परे

लैपटॉप में काफी सारी ऐसी चीजें होती हैं जो या तो हमारे समझ नहीं आता या हमें पसंद नहीं आती.

बेकार

पर ये बेकार सी दिखने वाली चीजें अक्सर हमारे काफी काम आ जाती हैं जिनसे हमारा ही फायदा होता है.

लैपटॉप

इन्हीं में से कुछ बातें हैं लैपटॉप पर स्टीकर लगा होना, पहला माउस, पहला गेम और स्टार्ट बटन.

स्टिकर

लैपटॉप पर दिखने वाले ये स्टिकर कुछ खास कंपनियों द्वारा लगाए जाते हैं जिससे हमारा ही फायदा है. कंपनी इसे लगाने के पैसे लेती है जिस कारण लैपटॉप सस्ता पड़ता है.

स्टार्ट बटन

पहले आने वाले कंप्यूटर्स काफी बड़े होने की वजह से उनमें जगह नहीं रहती थी इसलिए इसे बिल्कुल नीचे लगाया जाता था जिससे ये खराब ना दिखे.

माउस

अभी आने वाले माउस किसी भी डायरेक्शन में मूव कर सकते हैं. लेकिन पहला माउस सिर्फ Left-Right और उपर-नीचे जाता था.

गेम

टाइम पास करने के लिए अब बहुत सारे गेम आते है लेकिन पहला गेम ऐसा था जिसमें सिर्फ 2 स्पेसशिप आपस में लड़ते रहते थे.

VIEW ALL

Read Next Story