स्लो इंटरनेट डाल रहा है काम में रुकावट, सेंटिंग में ये बदलाव करते ही मिलेगा सुपरफास्ट नेट

Zee News Desk
Aug 31, 2024

परेशान

कई लोगों की शिकायत रहती है कि 5G नेटवर्क होते हुए भी उन्हें स्लो स्पीड का सामना करना पड़ता है.

सेटिंग

कुछ सेटिंग्स बदलकर आप अपने फोन की इंटरनेट स्पीड को बेहतर कर सकते हैं.

4G सेटिंग

अगर आपको 5G नेटवर्क पर स्पीड ना मिले तो आप अपना Preffered Network 4G पर कर सकते हैं.

रिस्टार्ट

कई ईलाकों में 5G नेटवर्क होने के बाद भी स्पीड नहीं मिलती. ऐसे में आप फोन को रिस्टार्ट कर फोन को रिफ्रेश कर सकते हैं.

अपडेट

इसके अलावा आप फोन को अपडेट रखना होगा. अक्सर फोन अपडेट न होने पर भी स्पीड स्लो रहती है.

डिसेबल

अगर आपको अपनी मिल रही इंटरनेट स्पीड को बूस्ट करना है तो आप बैकग्राउंड डेटा डिसेबल कर सकते हैं इससे स्पीड बेहतर होती है.

Cache

Cache क्लियर ना होने की वजह से भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो सकती है.

तरीका

Cache क्लियर करने के लिए आपको Settings>Apps and Notifications> में जाना होगा.

VIEW ALL

Read Next Story