AC को रिमोट से बंद करना चाहिए या पावर प्लग से? यहां जानिए हकीकत

Mohit Chaturvedi
Aug 04, 2023

एसी की वजह से बिजली बिल ज्यादा न आए इसलिए लोग तमाम कोशिश करते हैं.

कई बार सालों से एसी चला रहे लोग भी गलती कर बैठते हैं, जिससे बिजली की बचत ठीक तरह से नहीं हो पाती.

अधिकतर लोग AC को सिर्फ रिमोट से बंद कर देते है. बता दें, केवल रिमोट से AC को बंद कर छोड़ देना सही नहीं है.

अगर एसी पूरी तरह से ऑफ नहीं हुआ है तो वो बिजली को कंज्यूम करता रहेगा.

अधिकतर एसी स्टैंडबाय मोड में भी छोटे अमाउंट में बिजली की खपत करते रहते हैं.

अगर आप भी रिमोट से बंद करके AC को छोड़ देते हैं तो इस आदत को सुधार लें.

लंबे समय तक ऐसा होने से बिजली की काफी खपत हो चुकी होती है.

एक सवाल लोगों को मन में रहता है कि एसी को कितने टेम्परेचर पर चलाना चाहिए. बता दें, एसी को 24 डिग्री पर सेट रखें.

ह्यूमन बॉडी के लिए ये एक आइडियल टेम्परेचर है. इससे बिजली भी खूब बचती है.

VIEW ALL

Read Next Story